Sirmaur: जिस गलती वाले चैक काे लेकर सस्पैंड हुआ शिक्षक, अब उसके निलंबन आदेश में ही ''स्पैलिंग मिस्टेक''

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 07:34 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोनहाट प्रबंधन की तरफ से गलतियों से भरे वायरल चैक के मामले में शिक्षा विभाग द्वारा मिड-डे मील इंचार्ज एवं ड्राइंग मास्टर (डीएम) के सस्पैंशन के ऑर्डर की कॉपी भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। चूंकि डीएम के सस्पैंशन ऑर्डर में भी कई त्रुटियां है। लिहाजा सोशल मीडिया पर ऑर्डर की यह प्रति चर्चा का विषय बनी हुई है।

बता दें कि 25 सितम्बर को रोनहाट स्कूल की तरफ से एक चैक जारी किया गया, जिसमें कई जगह स्पैलिंग मिस्टेक थी। चैक में थाऊजैंड, हंड्रेड व सेवन आदि की स्पैलिंग गलत थी। इसी बीच यह चैक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले ने तूल पकड़ा और विभाग की किरकिरी शुरू हुई तो आनन-फानन में डीएम के सस्पैंशन ऑर्डर निकाल दिए गए। 
PunjabKesari

जिला सिरमौर के डिप्टी डायरैक्टर स्कूल एजुकेशन (एलीमैंट्री) की तरफ से डीएम के निलंबन का आदेश जारी किया गया और इस लिखित आदेश में भी कई त्रुटियों पाई गईं। सस्पैंशन ऑर्डर में कुछ शब्द गलत लिखे गए थे। जहां हैडक्वार्टर लिखना था, वहां हैडक्वार्टर्स कर दिया गया। एक जगह सीनियर सैकेंडरी स्कूल लिखने की बजाय गवर्नमैंट सैकेंडरी स्कूल ही लिखा गया। सीनियर शब्द गायब कर दिया गया। एजुकेशन में एक आई अतिरिक्त लगाया गया है। बस इन्हीं त्रुटियों के कारण निलंबन के आदेश वाली काॅपी अब  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसको लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमैंट्स कर शिक्षा विभाग पर सवाल उठा रहे हैं।

उधर, जिला के डिप्टी डायरैक्टर स्कूल एजुकेशन राजीव ठाकुर ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि की-बोर्ड में खराबी के कारण टाइपिंग की गलती हो रही है, जो क्लैरिकल मिस्टेक में आता है। उन्होंने माना कि टाइपिंग के बाद दस्तावेज को दूसरी बार जरूर पढ़ना चाहिए, लेकिन इसमें गलती तो हुई है। इससे इंकार नहीं किया जा सकता। इसमें जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News