BJP की विशेष टीमें बाहरी राज्यों से हिमाचल पहुंच रहे लोगों की करेंगी मदद : बिंदल

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 05:54 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से लोगों की वापसी हो रही है। राज्य में बीजेपी ने इन लोगों की मदद करने का फैसला लिया है। नाहन में मीडिया से बात करते हुए हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में हर जिला में एक टीम का गठन किया गया है और ये टीमें उन लोगों का ख्याल रखेंगी जो बाहरी राज्यों से हिमाचल में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को क्वारंटाइन सैटर या होम क्वारंटाइन जहां भी रखा जाएगा बीजेपी कार्यकर्ता इनकी मदद करेंगे। पार्टी द्वारा बनाई गई टीमें प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर यह तय करेंगी कि उनको आवश्यक सुविधाएं मिलें।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच भाजपा शुरू से ही लोगों की मदद के लिए आगे आई है। पार्टी द्वारा अभी तक जरूरतमंद लोगों के लिए जहां 1 लाख 9 हजार राशन की किट पहुंचाई गई हैं, वहीं बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा 18 लाख 40 हजार फेस कवर तैयार किए गए है, जिन्हें लोगों में भी वितरित किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News