स्वास्थ्य संघों का विशेष प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्य स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 05:51 PM (IST)

शिमला : आज हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ, रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन और नर्सिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की हिमाचल शाखा के प्रतिनिधि मुख्य स्वास्थ्य सचिव और विशेष स्वास्थ्य सचिव के साथ मिले और उनको क्वॉरेंटाइन पीरियड जो कि स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वार्ड में ड्यूटी करने के बाद मिलता है उसको जारी रखने के लिए सरकार से प्रार्थना की। ताकि स्वास्थ्य कर्मी एक सामाजिक सुरक्षा की भावना में रहते हुए कोविड की इस महामारी में अपना पूर्ण योगदान दे पाए और कम्युनिटी स्प्रेड से भी बचा जा सके। प्रदेश महासचिव डॉ  पुष्पेंदर वर्मा ने बताया कि, हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ की तरफ से प्रदेश उपप्रधान डॉ. राजेश राणा, प्रदेश कोषाधिकारी डॉक्टर प्रवीण चौहान, आरडीए की तरफ से डॉ. घनश्याम वर्मा और नर्सिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया हिमाचल ब्रांच की तरफ से अध्यक्ष ज्योति वालिया ने अपनीएसोसिएशन का प्रतिनिधित्व किया। 

महासचिव ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने सरकार से गुजारिश की थी कि सन्ग्रोध पीरियड को जैसे पहले था उसको वैसे ही स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दिया जाए। आज उसी कड़ी में सभी स्वास्थ्य कर्मी संघों का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य स्वास्थ्य सचिव से मिला और अपनी इस मांग को रखा ताकि इस पर जल्द से जल्द कोई फैसला हो सके। इसके अलावा संघ ने गुजारिश की कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग में जितने भी स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर, स्टाफ नर्सेज, फार्मासिस्ट और क्लेरिक्ल स्टाफ, जो अपने 3 साल पूरे कर चुके हैं उनको जल्द से जल्द नियमित  किया जाए। स्वास्थ्य सचिव और विशेष स्वास्थ्य सचिव ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण आश्वस्त किया के वह परिस्थितियों से अवगत हैं कि स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह क्वॉरेंटाइन पीरियड बहुत ही आवश्यक है, इसलिए जल्द ही इस बारे में सकारात्मक दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News