नशा जागरूकता पर नाहन में चलाया जाएगा विशेष अभियान

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 03:57 PM (IST)

नाहन (सतीश): नशे के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए हिमाचल सरकार गंभीर हो गई है जिसे देखते हुए सरकार ने 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है। अभियान के मद्देनजर नाहन में एक विशेष बैठक जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें अभियान को सफल बनाने के मद्देनजर चर्चा की गई।

उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि बढ़ते नशे को देखते हुए सरकार ने यह विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है जिसे लेकर इस बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गई कि कैसे इस अभियान को चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान से महिला मंडल ,नवयुवक मंडल और पंचायतों को जोड़ा जाएगा ताकि जमीनी स्तर पर अभियान का मकसद सफल हो सके। इस बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे जिन्हें अभियान को लेकर गंभीरता से रहने के दिशा निर्देश जिला उपायुक्त द्वारा दिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News