पुलिस जवान की गोली लगने से मौत मामला : एसपी ने किया गैस प्लांट पोस्ट का दौरा, 3 घंटे की छानबीन

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 11:49 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने वीरवार को सलापड़ में बीबीएमबी सलापड़ में स्विच यार्ड गैस प्लांट की पोस्ट का दौरा किया और उन्होंने इस दौरान घटना स्थल का करीब 3 घंटे से अधिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह व सुंदरनगर थाना प्रभारी कमलकांत सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे। मामला हिमाचल पुलिस की जंगलबैरी के आईआरबी फोर्थ बटालियन के पुलिस जवान की 27 सितम्बर, 2019 को गोली लगने से मौत से जुड़ा है। मौत के कारण पता नहीं चल पाए और परिजनों द्वारा इसे हत्या का मामला बता कर पुलिस अधीक्षक मंडी से शिकायत कर जांच की मांग की गई है।

घटना के समय गोली किसने चलाई और कैसे लगी, इस मामले में पुलिस जांच में एसपी मंडी और डीएसपी सुंदरनगर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था। गौर हो कि बीबीएमबी सलापड़ में स्विच यार्ड गैस प्लांट स्थित पोस्ट पर तैनात हिमाचल पुलिस की जंगलबैरी के आईआरबी फोर्थ बटालियन के पुलिस जवान जिला बिलासपुर कजबली लखनपुर निवासी सुशील कुमार चौधरी (24) पुत्र रतन लाल गार्ड पोस्ट में गंभीर रूप से घायल मिला था। सुंदरनगर थाना प्रभारी कमलकांत ने कहा कि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने सलापड़ में गोली लगने से जवान की मौत मामले में घटना स्थल का निरीक्षण किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News