नाहन में आधी रात को एसपी सिरमौर की दबिश, अंधेरे में बैठे युवाओं की लगाई क्लास
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 09:51 PM (IST)

नाहन (आशु): एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मंगलवार रात नाहन के दिल्ली गेट के नजदीक आयकर विभाग के समीप दबिश दी। यहां आयकर विभाग की सीढिय़ों पर अंधेरे में बैठे 5 युवाओं की एसपी सिरमौर ने न केवल जमकर क्लास लगाई बल्कि पुलिस ने इन युवाओं के परिजनों को भी सूचना दी। आरोप है कि ये युवा अंधेरे में बैठकर नशा कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार इस सिलसिले में एसपी मीणा को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवा आयकर विभाग की सीढ़ियों में अंधेरे में बैठकर नशा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी बीच एसपी के घटनास्थल पर होने की सूचना मिलते ही सदर थाना नाहन की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस को देख इन युवाओं ने भागने की कोशिश की लेकिन 3 को मौके पर ही दबोच लिया गया जबकि बाद में 2 को भी तलब किया गया।
यहां पहले तो एसपी मीणा ने मौके पर ही युवाओं की क्लास लगाई। बाद में इन्हें सदर थाना नाहन लाया गया। पुलिस ने सभी पांचों युवाओं के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने इन युवाओं की काऊंसलिंग करने के साथ-साथ इन्हें परिजनों के हवाले कर दिया। उधर, सदर थाना नाहन के एसएचओ राजेश पाल ने बताया कि युवाओं की काऊंसलिंग कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही परिजनों को बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही, साथ ही आगाह किया कि दोबारा ऐसा न हो पाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here