एसपी ने मांगी फीस में रियायत, स्कूल संचालकों का इंकार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 10:44 AM (IST)

हमीरपुर : निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की फीस हमेशा से मुद्दा रही है। अब हमीरपुर के पुलिस विभाग और जिले के निजी स्कूलों के बीच भी यह मुद्दा आ खड़ा हुआ है। दरअसल हमीरपुर एसपी ने पुलिसकर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए निजी स्कूलों से फीस में रियायत की मांगी है। एसपी ने इस पत्र पर निजी स्कूल संचालकों ने डेढ़ साल से स्कूल बंद होने के कारण आर्थिक परेशानियों का हवाला देते हुए फीस में रियायत देने से इंकार कर दिया है। निजी स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि कोविड-19 लॉकडाउन के चलते मार्च 2020 से निजी स्कूल संचालकों को अपने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को वेतन, स्कूल बसों और स्कूल भवनों के रखरखाव व अन्य खर्च पूरे करने मुश्किल हो रहे हैं। यही नहीं, प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक, स्टाफ नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ समेत 26 विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया है। निजी स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि अगर वह पुलिस विभाग के कर्मचारियों को फीस में रियायत देते हैं तो अन्य विभागों के कर्मचारी भी अपने बच्चों की फीस कम करने की मांग लेकर स्कूल पहुंच जाएंगे। 

वैसे भी कोरोना के चलते निजी स्कूलों ने इस बार कोई फीस नहीं बढ़ाई है। लंबे समय से स्कूल बंद रहने से जहां निजी स्कूल प्रबंधकों को परेशानियां झेलनी पड़ी हैं, वहीं निजी सेक्टर में सेवाएं देने वाले अभिभावक भी आर्थिक मंदी से परेशान हैं। पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों को पूरा वेतन मिला है। सरकार से अन्य लाभ भी सरकारी कर्मचारियों को समय≤ पर मिल रहे हैं। ऐसे में पुलिस विभाग में सेवारत कर्मचारियों के बच्चों के लिए स्कूल फीस कम करना मुश्किल है। इस संबंध में उच्चतर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दिलबरजीत चंद्र का कहना है कि प्रदेश सरकार से फ्रंटलाइन वर्कर के बच्चों के लिए शुल्क में छूट देने बारे कोई आदेश नहीं मिले हैं। पुलिस विभाग द्वारा निजी स्कूल प्रबंधकों को सीधे लिखे गए पत्र के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News