जब लॉकडाऊन के बीच दोस्त से मिलने धर्मशाला पहुंच गई दक्षिण कोरिया की युवती

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 11:00 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगे लॉकडाऊन के बीच दक्षिण कोरिया की एक 34 वर्षीय युवती मैक्लोडगंज में रहने वाले अपने एक मित्र की तलाश में दिल्ली से धर्मशाला पहुंच गई। बुधवार सुबह दिल्ली से गग्गल आई स्पाइस जैट की उड़ान से उतरी इस विदेशी युवती ने जिला प्रशासन की उलझन बढ़ा दी क्योंकि धर्मशाला शहर में लॉकडाऊन के बाद से सभी होटल व गैस्ट हाऊस बंद हैं, जहां उसे ठहराया जा सकता था। इस युवती ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बताया कि वह मैक्लोडगंज में अपने एक दोस्त को खोजने आई है, जो कोरोना महामारी के चलते लॉकडाऊन के बाद से यहां रह रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारी मैक्लोडगंज में इस कोरियाई युवती के मित्र का पता लगाने में नाकाम रहे।

युवती को विश्रामगृह में ठहराया

फिलहाल इस युवती को धर्मशाला के सर्किट हाऊस में ठहराया गया है। उसे वीरवार को स्पाइस जैट की उड़ान से वापस दिल्ली भेजा जाएगा। बता दें कि दक्षिण कोरिया से बड़ी संख्या में पर्यटक दलाईलामा का निवास होने के कारण हर साल धर्मशाला आते रहते हैं। इनमें कई पर्यटक धौलाधार के पहाड़ों में ट्रैकिंग व कई बौद्ध धर्म के अध्ययन के लिए आते हैं। वहीं जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने संपर्क करने पर कहा कि कोरियाई युवती के वापसी टिकट के लिए स्पाइसजैट से अनुरोध किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News