Himachal: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने किया विद्यार्थियों से संवाद, यामी गौतम ने उठाया शांत वादियों का लुत्फ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 04:26 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): लाॅरैंस स्कूल सनावर के परिसर में 3 दिन तक फिल्म की शूटिंग की गई। इस दौरान बॉलीवुड सुपर स्टार रणवीर सिंह ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और उनके साथ एक शाम बिताई। इस अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेत्री यामी गौतम ने भी स्कूल परिसर का दौरा किया। यामी गौतम फिल्म का हिस्सा नहीं थीं, लेकिन उन्होंने सनावर के शांत वातावरण का आनंद लिया। फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

स्कूल के पीआरओ आरएस चौहान ने कहा कि लाॅरैंस स्कूल सनावर न केवल अपने शैक्षिक उत्कृष्टता, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए भी जाना जाता है, बल्कि पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में लगातार योगदान दे रहा है। शिक्षा, प्रकृति और संस्कृति का यह अनूठा संगम मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का ध्यान आकर्षित कर चुका है। इससे स्कूल परिसर फिल्मों की शूटिंग के लिए एक पसंदीदा स्थल बन गया है।

लाॅरैंस स्कूल सनावर के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह ढिल्लों ने कहा कि स्कूल न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए जाना जाता है, बल्कि सनावर के पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए भी प्रसिद्ध है। यही अनूठा वातावरण स्कूल परिसर को फिल्म उद्योग के लिए आकर्षक बनाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News