मोहाली से हैरोइन सप्लायर सहित निजी वि.वि. के 3 छात्र गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 11:16 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन के एजुकेशन हब में हैरोइन सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में पंजाब के मोहाली से एक सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है। ए.एस.पी. योगेश रोल्टा ने बताया कि सोलन पुलिस की स्पैशल टीम द्वारा शिक्षण संस्थानों में चिट्टा तस्करों पर नजर रखी जा रही है। इसी के चलते टीम को एक तस्करी के नैटवर्क का पता चला और इस मामले में पुलिस ने पंजाब के एक मुख्य चिट्टा सप्लायर सहित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान ए.एस.पी. योगेश रोल्टा ने बताया कि सोलन पुलिस की स्पैशल टीम ने ओछघाट में सुल्तानपुर सड़क के साथ बिल्डिंग में दो आरोपियों गौरव सिंह निवासी मंडी और राहुल गुलेरिया (21) निवासी सरकाघाट मंडी को मादक पदार्थ की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त करते पकड़ा। इनके कब्जे से करीब 6 ग्राम हैरोइन बरामद की गई।
आरोपी गौरव यहीं साथ के एक निजी विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा है जबकि आरोपी राहुल बी.टैक. कर चुका है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इनसे पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि यह 7 ग्राम चिट्टा 30000 रुपए में मोहाली से लेकर आए थे और इनके साथ आरोपी अनिकेत ठाकुर निवासी जुब्बल भी था। इसके बाद अनिकेत को भी गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी भी यहीं के निजी विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने इन छात्रों को चिट्टा सप्लाई करने वाले मुख्य तस्कर बलजीत सिंह उर्फ बराड़ निवासी मोहाली को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया। सोलन पुलिस द्वारा अभी तक बाहरी राज्यों के 50 सप्लायरों जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से हैं, को गिरफ्तार किया जा चुका है।