Solan: पेंट करते समय चौथी मंजिल से गिरा व्यक्ति, मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 10:45 AM (IST)

सोलन, (अमित): बिल्डिंग में पेंट का काम कर रहे एक व्यक्ति की गिरने के कारण मौत हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्रीय अस्पताल में एक व्यक्ति को घायल अवस्था में लाया गया है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने पाया कि यह शव चमन लाल निवासी सोलन का है और इसकी उम्र 35 वर्ष है। उसके साथ आए लोगों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि चमन लाल अपने साथियों के साथ बसाल में एक भवन में पेंट करने का कार्य कर रहा था।

इस दौरान वह भवन की चौथी मंजिल की छत से नीचे गिर गया। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एस.पी. गौरव सिंह ने कहा कि इस घटना को लेकर किसी को कोई शक नहीं है। 

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News