Solan: हवाई फायरिंग मामले में 6 लोग लिए हिरासत में
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 07:31 PM (IST)
सोलन (ब्यूरो): शूलिनी विवि के समीप बझोल गांव में 20 नवम्बर को हुई हवाई फायरिंग व 2 गुटों के बीच मारपीट मामले में पुलिस ने शिकायतकर्त्ता पक्ष के 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने जांच के बाद शनिवार को शिकायतकर्त्ता पक्ष के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। मारपीट के दौरान शिकायतकर्त्ता पक्ष के पास भी डंडे और राइफल मौजूद थी। मामले में गोली चलाने वाले आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 20 नवम्बर को गांव बझोल में शूलिनी विवि के छात्रों के 2 गुटों व इनके अभिभावकों के बीच मारपीट व हवाई फायर की एक घटना हुई थी। इसमें पुलिस ने मामला दर्ज करके एक आरोपी धर्मा को गिरफ्तार किया था। बाद में मामले की जांच में पता चला कि शिकायतकर्त्ता पक्ष के भी कुछ लोग हाथों में राइफल व डंडे आदि लहरा रहे थे। पुलिस इन लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
इनकी पहचान आदित्य कुमार निवासी दुर्गा बस्ती डाकखाना व तहसील समालखा जिला पानीपत हरियाणा, आर्यन कश्यप निवासी गांव डाकखाना शहर मालपुर तहसील समालखा जिला पानीपत हरियाणा, राजबली शाह निवासी निवासी दुर्गा बस्ती डाकखाना व तहसील समालखा जिला पानीपत हरियाणा, नरेंदर सिंह निवासी गांव सैरमपुर, डाकखाना भियोली तहसील समालखा जिला पानीपत हरियाणा, भूषण शाह निवासी गांव मुरली डाकखाना गौरीपुर तहसील सिकटा जिला बेतिया बिहार हाल रिहायश दुर्गा बस्ती डाकखाना व तहसील समालखा जिला पानीपत हरियाणा, शिल्पी कुमारी निवासी समालखा जिला पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

