... तो खेलकूद के बजट में क्यों की गई 230.78 करोड़ रुपये की कटौती: अभिषेक राणा
punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 04:19 PM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष अभिषेक राणा ने एक तरफ जहां भारत की बेटी मीराबाई को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों के प्रति सौतेले व्यवहार को लेकर भाजपा के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार खिलाड़ियों को इतना महत्व देती है तो उनके सर्वांगीण विकास और सुविधाओं का ध्यान रखे। लेकिन इसका बिल्कुल उलट हो रहा है। खेलकूद के नाम पर आने वाले बजट में सरकार ने 230.78 करोड़ रुपये की बड़ी कटौती की है। इससे केंद्र सरकार का दोहरा चरित्र सामने आता है। एक तरफ तो प्रधानमंत्री और भाजपा शासित सभी राज्य बड़े-बड़े विज्ञापनों के जरिए ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को बधाई संदेश दे रहे हैं और उनमें खिलाड़ियों से बड़ी इनके नेताओं की तस्वीरें होती हैं जिससे कि यह प्रतीत होता है कि विज्ञापन खिलाड़ियों की हौसला अफजाई या फिर शुभकामनाओं के लिए नहीं अपितु इनकी खुद की पार्टी के लिए है।
टीवी और समाचार पत्रों में बड़े-बड़े बयान देने वाले भाजपा नेता दावे करते हैं कि इस सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ किया लेकिन धरातल पर देखें तो भारतीय खिलाड़ियों को उच्च स्तर की सुविधाएं प्राप्त नहीं है। खेलकूद के लिए जो बजट है वह भी पूरा नहीं मिल रहा उस पर केंद्र सरकार खिलाड़ियों से उम्मीद करती है कि उन्हें ओलंपिक पदक जीतकर दिए जाएं। भारत की बेटी मीराबाई चानू ने आज वेटलिफिं्टग में सिल्वर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है और हम सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं कि वह ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करें और साथ ही कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से यह ठोस मांग करती है कि सभी खिलाड़ियों को परिपूर्ण बजट से सुविधाएं प्रदान की जाएं ताकि वह भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करें। पार्टी के विज्ञापनों से हटकर आप खिलाड़ियों के विकास और उनकी तैयारी हेतु खेलकूद क्षेत्र का बजट बढ़ाएं।