इतने हजार अभ्यर्थियों ने दिया डिप्लोमा इन एलीमैंटरी एजुकेशन कॉमन एंट्रैंस टैस्ट, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 09:58 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमैंटरी एजुकेशन कॉमन एंट्रैंस टैस्ट 2018 रविवार को प्रदेश भर में उपमंडल स्तर पर स्थापित 96 परीक्षा केंद्रों में करवाया गया। लगभग 17 हजार के करीब उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश भर में उपमंडल स्तर पर स्थापित विभिन्न केंद्रों में रविवार को सुबह 11 से एक बजे तक 2 घंटे की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। प्रदेश भर में 12 सरकारी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों सहित 28 संबद्धता प्राप्त संस्थानों के लिए उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा दी है। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि परीक्षा के लिए 96 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News