बिलासपुर की सबसे ऊंची पहाड़ी पर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 06:53 PM (IST)
बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार हो बारिश के बाद अब बर्फबारी का दौर शुरू भी हो गया है। बिलासपुर की सबसे ऊंची पहाड़ी बहादुरपुर धार जोकि पर्यटक स्थल के नाम से जानी जाती है। इसकी ऊंचाई समुद्रतल से 1872 मीटर है।

इस धार पर अब बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए हैं, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बर्फबारी की जानकारी मिलते ही इस धार पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है जोकि बर्फ बारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।


