रोहतांग व बारालाचा दर्रे सहित चोटियों पर 6 इंच से अधिक ताजा हिमपात

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 10:36 PM (IST)

मनाली/केलांग (प्रेम/ब्यूरो): मौसम के करवट बदलते ही मंगलवार को फिर से चोटियों पर हिमपात हुआ। रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, लेडी ऑफ केलांग सहित अन्य ऊंची पहाड़ियों पर 6 इंच से अधिक हिमपात हुआ। सिस्सू में भी 4 इंच ताजा बर्फ गिरी। शाम के समय भी बर्फबारी का क्रम जारी रहा। इधर धुंधी व अटल टनल के साऊथ पोर्टल की तरफ भी शाम तक एक इंच के करीब ताजा हिमपात हुआ। लाहौल की तरफ को गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। एमरजैंसी के लिए फोर बाई फोर वाहनों या बीआरओ के चेन वाले वाहनों को इस्तेमाल किया जा सकता है। मौसम के अचानक करवट बदलते ही घाटी शीत लहर की चपेट में आ गई है। हालांकि पर्यटन कारोबार के लिए बर्फबारी बेहतर मानी जा रही है। एसडीएम मनाली डाॅ. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि एहतियातन वाहनों की आवाजाही टनल की तरफ  को बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों और टैक्सी ऑप्रेटर्ज को भी खतरा मोल न लेने के लिए कहा है। 

एमरजैंसी में प्रशासन को दें सूचना 
डाॅ. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि यदि एमरजैंंसी में गाड़ी चलानी पड़े तो इसके लिए पुख्ता इंतजाम हैं। बीआरओ को भी कह दिया है। यदि किसी बीमार व्यक्ति को इधर से उधर लाना हो तो साथ में जीसीबी चलाकर सड़क को संबंधित वाहन के लिए खोल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि महीना भर पहले भी हमने एमरजैंसी में ऐसा किया था। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी एमरजैंसी की सूचना प्रशासन को दें। अभी नेहरू कुंड से आगे वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है और हमने सुबह ही एडवाइजरी जारी की थी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News