Kullu: मौसम ने बदली करवट, अटल टनल रोहतांग सहित चोटियों पर हिमपात

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 06:46 PM (IST)

मनाली (सोनू): हिमाचल प्रदेश के कई भागों में माैसम ने फिर करवट बदली। रोहतांग सहित लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। पर्यटन स्थलों अटल टनल के दोनों छोर सहित कोकसर, डिम्फुक, सिस्सू, गोंदला, यांगला, दारचा व जिस्पा सहित लाहौल के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरे। रोहतांग सहित कुंजम, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में भी हिमपात हुआ। हालांकि दोपहर बाद हल्की धूप भी निकली, लेकिन दिनभर बादल छाए रहने से मौसम ठंडा रहा।

कुल्लू से केलांग जा रही बस हिमपात के कारण मनाली से वापस लौटी
दूसरी ओर एचआरटीसी शनिवार को कुल्लू-केलांग से बस सेवा शुरू करने जा रहा था। कुल्लू से केलांग के लिए बस भेजी गई, लेकिन हिमपात के कारण बस मनाली से वापस लौट आई। अड्डा प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि कुल्लू से एचआरटीसी की बस केलांग के लिए भेजी गई, लेकिन खराब मौसम के चलते मनाली से वापस लौट आई। रविवार को मौसम साफ रहा तो कुल्लू से केलांग के लिए बस भेजी जाएगी। डीएसपी केलांग राज कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि मौसम के हालात देखकर ही केलांग-मनाली के बीच सफर करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News