शिमला में बर्फबारी ने रोके पर्यटकों के कदम, रिज पर नाच-गाकर जाहिर की खुशी

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 06:36 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): बर्फबारी ने पहाड़ों की रानी शिमला व आसपास के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे पर्यटकों के कदम रोक दिए हैं। दोपहर के समय शुरू हुई बर्फबारी को देख पर्यटक खुशी से झूम उठे। मौसम विभाग ने पहले ही क्रिसमस के बाद बर्फबारी की संभावना जताई थी और अब बर्फबारी का दौर शुरू होने से यहां पहुंचे हजारों पर्यटकों की बर्फबारी देखने की हसरत पूरी हो गई। पर्यटकों ने रिज मैदान पर हल्की बर्फबारी के बीच नाच-गाकर अपनी खुशी व्यक्त की।
PunjabKesari, Tourist Image

बता दें कि क्रिसमस मनाने शिमला पहुंचे कई पर्यटकों का रविवार को वापस लौटने का प्रोग्राम था लेकिन सुबह के समय ही मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए पर्यटकों ने वापस लौटने का प्रोग्राम रद्द कर दिया है। सुबह से बर्फबारी होने का इंतजार कर रहे पर्यटकों के चेहरे पर तब खुशी छा गई जब दोपहर के समय शिमला, कुफरी, छराबड़ा, फागू सहित ऊपरी शिमला में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। इसके बाद दोपहर बाद शाम के समय बर्फबारी पुन: शुरू हुई। हल्की बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने खूब मस्ती की और अपने मोबाइल व कैमरों में वीडियो व चित्र खींचकर इस पल को कैद किया।
PunjabKesari, Snowfall Image

आगामी 24 से 48 घंटे तक शिमला में बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है, ऐसे में आने वाले दिनों में बर्फबारी होने पर काफी संख्या में पर्यटक आएंगे। वहीं क्रिसमस के बाद भी शिमला व आसपास के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही। भर ठंडक भरी फिजाओं के बीच पर्यटकों ने घूमने का भरपूर लुत्फ उठाया। बीते शनिवार को जहां शिमला व आसपास के होटलों में ऑक्यूपैंसी 90 से 100 प्रतिशत तक रही थी, वहीं रविवार को भी ऑक्यूपैंसी 90 प्रतिशत के आसपास ही रही। पहले क्रिसमस और अब बर्फबारी के चलते शिमला के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आमद अधिक रहने के चलते पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं और अब उन्हें आगामी दिनों में पर्यटन उद्योग इसी तरह चमकने की उम्मीद है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News