रोहतांग में एक फुट हिमपात, अटल टनल के दोनों ओर भारी बर्फबारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 08:36 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): रोहतांग दर्रे सहित लाहौल में सुबह से भारी बर्फबारी हो रही है। मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे में एक फुट जबकि अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल व सिस्सू में 7 इंच हिमपात हो चुका है। लाहौल के सभी ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। मनाली की ओर भी साऊथ पोर्टल पर 6 इंच से अधिक बर्फ  पड़ चुकी है। अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है। हालांकि लाहौल में चल रहे स्नो फैस्टीवल को देखते हुए बीआरओ ने सड़क की बहाली जारी रखी है।

हालांकि फोर व्हील ड्राइव वाहन मनाली-केलांग के बीच चल रहे हैं लेकिन बर्फबारी को देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से जोखिम न उठाने का आग्रह करते हुए सफर न करने का आग्रह किया है। बारालाचा दर्रे सहित कुंजम व शिंकुला दर्रे ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। लाहौल की समस्त चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि बर्फबारी व मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए पर्यटकों को एहतियातन घाटी में आने पर रोक लगाई है। स्थानीय वाहन चालकों को भी मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही आवाजाही की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News