Himachal: रोहतांग दर्रे और लाहौल की चोटियों पर हिमपात, किसानों की चिंता बढ़ी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 05:52 PM (IST)
मनाली (सोनू): रोहतांग दर्रे सहित लाहौल समस्त ऊंची चोटियों में हिमपात हो रहा है। पर्यटन नगरी मनाली में दिन भर बारिश का क्रम जारी रहा। मनाली-लेह मार्ग के सभी दर्रों में बर्फ की सफेद परत बिछ गई है। हालांकि मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है, लेकिन मौसम के तेवर ऐसे ही रहे तो आवाजाही प्रभावित हो सकती है। लेह से आ रहे पद यात्रियों की दिक्कत भी बढ़ गई है। यह यात्री बर्फ के फाहों के बीच सरचू के समीप पहुंच गए हैं। दूसरी ओर जांस्कार को लाहौल से जोड़ने वाले शिंकुला दर्रे में भी हिमपात हो रहा है।
सितम्बर महीने में लेह मार्ग के राहगीरों की हिमपात दिक्कत बढ़ाता रहा है। 2019, 2021 व 2022 में भारी हिमपात होने से लाहौल स्पीति प्रशासन को रैस्क्यू अभियान चलाना पड़ा था। वाहन चालक रॉकी व शिवा ने बताया कि रोहतांग सहित शिंकुला, बारालाचा, लाचुंग ला व तंगलाग ला में मंगलवार को दिन भर रुक रुक कर हिमपात का क्रम जारी रहा। उन्होंने कहा कि वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर हो गई है। लाहौली किसान टशी, सोनम व दलीप ने बताया कि मौसम ने किसानों की चिंता बढा दी है। हालांकि बरसात का क्रम जारी है, लेकिन इस बीच सर्दियों के मौसम ने भी दस्तक दे दी है।
उन्होंने बताया कि लाहौल में मौसम ठंडा हो गई है। लाहौल घाटी में मटर और गोभी का कार्य निपटा लिया है, जबकि आईस्वर्ग व आलू की फसल तैयार है। दूसरी ओर मनाली में घास कटाई का कार्य चल रहा है, लेकिन बारिश से सभी काम प्रभावित हुए हैं। पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि दर्रों में हल्का हिमपात हो रहा है, लेकिन वाहनों की आवाजाही अभी सुचारू है। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया कि मौसम के हालात देखकर ही सफर करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here