Himachal Weather: कोकसर में हिमपात तो कल्पा में बारिश, जानें आगामी दिनों में कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 07:02 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य में गुरुवार को कल्पा में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम पूरी तरह से साफ रहा। बीते 24 घंटों में कोकसर में हिमपात हुआ है, जबकि कल्पा और सांगला में वर्षा रिकाॅर्ड की गई। कोकसर में 0.6 सैंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है, जबकि कल्पा में 1.2 व सांगला में 0.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। गुरूवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रहा, जबकि शिमला में 23 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान केलांग में 1.7 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।
प्रदेश के कई शहरों व जगहों में न्यूनतम तापमान अब 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। कल्पा में 5.5, मनाली में 9.9, कुकुमसेरी में 4.2, समधो में 7.1 डिग्री चला हुआ है। मौसम के साफ रहने के बाद वर्षा न होने के कारण पोस्ट मानसून सीजन में 1 से 10 अक्तूबर तक 93 फीसदी कम मेघ बरसे हैं। आने वाले दिनों में भी वर्षा की कोई संभावनाएं नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 16 अक्तूबर तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here