Dalhousie में बर्फबारी ने बढ़ाई पर्यटकों की मुसीबत, थमे गाड़ियों के पहिए (PICS)

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 03:14 PM (IST)

  चम्बा(अजीत सिंह): चम्बा जिले की मशहूर पर्यटन नगरी डलहौजी में पिछले दो दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है। जिस कारण यह बर्फ मस्ती के साथ- साथ लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। बर्फबारी की मोटी तह सड़कों पर जम चुकी है। जिस कारण जगह-जगह पर्यटकों के वाहन फंसे हुए हैं। लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। इस बर्फ के कारण पर्यटकों की गाड़ियां फिसल रही है और यह फिसलन एक बढ़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकती है। डलहौजी खजियार, कालाटोप,लकड़मंडी आदि का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है। डलहौजी में स्थानीय लोगों को भी परेशानीयों का सामना करना पढ़ रहा है।

PunjabKesari

2 घंटो से एक ही जगह पर लगा जाम

वही चम्बा जिले के ऊपरी क्षेत्रों में भारी हिमपात के कारण वहां रह रहे लोगों को परेशानीयों का सामना करना पढ़ रहा है। पठानकोट से आए पर्यटक ने बताया कि डलहौजी में स्नोफॉल देखने के लिए आए थे और बर्फबारी में खूब लुत्फ भी उठाया और अब वापिस जाना है लेकिन बर्फ के कारण सड़कों पर जाम लगा है और पिछले 2 घंटो से हम एक ही जगह पर अपनी गाड़ी के साथ रुके है और उम्मीद है कि इस बर्फ में रास्ता खुल भी सकता है और नहीं भी।

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News