मनाली में बर्फबारी का दौर जारी, साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 05:06 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में रविवार को तीसरे दिन भी बर्फबारी का दौर रुक-रुक कर जारी रहा। घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी से जहां तापमान में गिरावट देखी जा रही है, वहीं इन दिनों पर्यटकों की पसंदीदा जगह में से एक कहे जाने वाली पर्यटन नगरी मनाली किसी जन्नत से कम नहीं लग रही है। देवदार के पेड़ों पर गिर रहे बर्फ के फाहे और पहाड़ों पर बिछी बर्फ की मोटी परत मनाली की सुंदरता में चार चांद लगाती नजर आ रही है। कुल्लू-मनाली घूमने पहुंचे सैलानी इन दिनों मनाली में पहुंचकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और बर्फ के बीच जमकर मस्ती भी करते देखे जा रहे हैं। घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते कई सड़क मार्ग भी बाधित हो गए हैं। 
PunjabKesari

घाटी में लगातार खराब चल रहे मौसम को देखते हुए मनाली प्रशासन के द्वारा सोलंगनाला से आगे अटल टनल रोहतांग की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। रविवार को पर्यटक वाहनों को सिर्फ नेहरूकुंड तक जाने की अनुमति दी गई जबकि नेहरूकुंड से आगे सिर्फ 4x4 वाहनों को ही भेजा गया। पर्यटक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पहुंचकर जहां बर्फ के बीच जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं, वहीं पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक  गतिविधियों का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मनाली घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यहां पर बहुत आनंद आ रहा है और वे बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। सैलानियों का कहना है कि जितना उन्होंने सोचा था उससे कहीं अधिक बर्फ उन्हें यहां देखने को मिल रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News