चूड़धार में बर्फबारी का क्रम जारी, उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर भेजा वापिस

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 02:50 PM (IST)

 नाहन (सतीश) : सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है। यहां पिछले 3 दिनों से बर्फबारी हो रही है। घाटी में अभी तक 3 फीट से भी अधिक हिमपात हो चुकी है। चूड़धार में सीजन का यह तीसरा हिमपात है। चूड़धार में बर्फबारी के बीच उत्तराखंड राज्य के करीब आधा दर्जन श्रद्धालु भी फंस गए थे जिन्हें रेस्क्यू करने के बाद आज वापिस रवाना कर दिया गया है। 
PunjabKesari

चूड़धार सेवा समिति के प्रबंधक बाबुराम शर्मा ने बताया कि बर्फबारी के कारण  चूड़धार की तरफ आने वाले सारे रास्ते बंद है और बिजली आपूर्ति भी ठप है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान बर्फ में फंसे सभी श्रधालुओं को वापिस  भेज दिया गया है।
PunjabKesari

वहीं उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि ऐसे मौसम में श्रद्धालु चूड़धार की तरफ ना आएं। गौर हो की घाटी में भारी  बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने चूड़धार यात्रा पर रोक लगा दी है। वहीं चूड़धार में बर्फबारी के चलते जिला का मैदानी इलाका भी ठंड की चपेट में आ गया है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News