बर्फबारी व कोहरे के कारण सड़कों पर बढ़ी फिसलन, जरा बच के- हर कोई धड़ाम होकर गिर रहा

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 02:04 PM (IST)

सोलन(नरेश पाल): बर्फबारी के दूसरे दिन खिली धूप से सोलन में मौसम सुहावना हो गया। लेकिन रात को पड़े कोहरे के कारण फिसलन हो गई। जिसके कारण सड़कों पर कई लोग गिरे भी। बता दें कि बर्फ से ढकी करोल टीबा और बड़ोग की पहाड़ी हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। बर्फ से पेड़ों की झुकी टहनियां ये बताने के लिए काफी है कि प्रकृति ने किस कदर यहां अदभुत छटा बिखेरी है, ये ऐसे दृश्य है जिन्हें लोग मोबाइल के कैमरों में कैद करने से अपने आपको रोक नहीं पा रहे है।

लोगों को भी इस बात का आभास है कि क्या पता भविष्य में ऐसी करिश्माई तस्वीरें दोबारा देखने को मिलेगी भी या नहीं। इनमें से कुछ ऐसे दृश्य भी हम आपके लिए लाए है, जिससे मुसीबत आन पड़ी है। पैदल चलने वाले रास्तों में फिसलन ऐसी है कि हर कोई धड़ाम होकर गिर रहा है। इस वीडियो को ही देख लीजिए, इसमें एक व्यक्ति कैसे गिरकर फिसल गया। एक नजर इन पर भी जरूर दौड़ाए की जब फिसलन में पैर काम न करें तो हाथ से ही क्यों न चला जाए। बहरहाल, ताज़ा हालात ये है कि सोलन में अच्छी धूप खिली है और लोग गर्म-सर्द मौसम का भरपूर आंनद ले रहे है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News