Kullu: मौसम ने बदली करवट, रोहतांग सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रों में हिमपात शुरू
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 06:15 PM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली, कुल्लू व लाहौल-स्पीति में मौसम ने करवट बदल ली है। वीरवार को रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रों में सुबह हिमपात का क्रम शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरते रहे, जबकि मनाली में भारी बारिश का क्रम जारी है।
लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग सहित दारचा, जिस्पा, प्यूकर, स्टिंगरी, कोकसर, अटल टनल, सिस्सू, गोंदला, मुलिंग, तांदी, नैन, गाहर, गवाड़ी, नीलकंठ सहित मायड़ घाटी में बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए। मनाली घाटी में भी हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है। रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रों में हिमपात जारी है, लेकिन लाहौल घाटी में वाहनों की आवाजाही सुचारु है। मनाली-केलांग मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही सुचारु रही, लेकिन शाम को हिमपात होता देख आवाजाही बंद कर दी गई।
रोहतांग सहित हनुमान टिब्बा, मकरवेद व शिकर वेद, इंद्र किला, चंद्रखणी, हामटा धुंधी, भृगु व दशहोर की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे। रोहतांग के उस पार चंद्रताल, लेडी ऑफ केलांग, दारचा की पहाड़ियों सहित सीबी रेंज की समस्त चोटियों पर हिमपात हुआ। डीएसपी राजकुमार ने लोगों से आग्रह किया कि मौसम साफ होने तक घरों में रहें। उन्होंने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here