हिमाचल में भारी बर्फबारी से 120 सड़कें बंद (PICS)

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 11:10 AM (IST)

शिमला(ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आज सुबह से ऊंचाई वाले और निचले इलाकों में बर्फबारी-बारिश हो रही है। भारी बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में 120 सड़कें बंद पड़ी हैं। किन्‍नौर में भारी बर्फबारी होने के कारण आज भी स्‍कूलों में अवकाश दे दिया गया है। मनाली के साथ लगते गांव में बर्फबारी हो गई है।
PunjabKesari

जलोड़ी जोत पर भारी बर्फबारी के कारण आनी उपमंडल का जिला मुख्‍यालय से संपर्क कट गया है और एनएच 305 बंद हो गया है। लाहुल-स्‍पीति में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बर्फबारी के कारण जगह-जगह लोग फंस गए हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचा दिया गया है। शिमला के कुफरी, नारकंडा व खड़ापत्थर में बर्फबारी जारी है। हालांकि यहां अभी सड़कें बंद नहीं हुई हैं। इसकी पुष्टि एसपी शिमला उमापति जामवाल ने की है। वहीं मनाली के पर्यटन स्थलों में ताजा बर्फबारी के बाद साहसिक गतिविधियां शुरू होने से घाटी के सैकड़ों युवाओं का रोजगार भी निकल पड़ा है। सोलंगनाला में खेलों के साथ पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइक व घुड़सवारी जैसी साहसिक खेलों की धूम मची हुई है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News