बद्दी में स्नेचर गिरोह के हौसले बुलंद, बाइक सवार 3 युवक मोबाइल छीनकर फरार
punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 10:59 PM (IST)

बीबीएन (ठाकुर): साेलन जिले में पुलिस की सख्ती और मोबाइल स्नेचरों की धरपकड़ के बावजूद बद्दी में मोबाइल स्नैचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उद्योग में कार्यरत एक युवक का बाइक सवारों ने फिर मोबाइल छीन लिया। पुलिस की दी शिकायत में रमन कुमार पुत्र बलदेव कुमार निवासी गांव रोड डिब्बर, तहसील देहरा जिला कांगड़ा ने बताया कि वह एक उद्योग में कार्यरत है। शाम को करीब 7 बजे ड्यूटी के बाद कमरे पर जा रहा था तभी ज्यूपिटर कंपनी के समीप बाइक पर 3 लड़के आए और फोन छीन कर फरार हो गए।
मोबाइल की कीमत 13 हजार रुपए थी। पीड़ित के अनुसार बाइक पर एक छोटा लड़का भी सवार था और एक नेपाली समुदाय का युवक था, जिसने हुड पहन रखा था। उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर छीनाझपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बीते एक सप्ताह में मोबाइल स्नैचिंग के मामलों में 6 युवकों को पकड़ा है, जिनको रिमांड पर लेकर पूछताछ चल रही है। इस मामले में भी जल्द पुलिस आरोपियों को धर दबोचेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here