नाकाबंदी पर पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, चरस व अफीम की खेप बरामद

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 04:14 PM (IST)

रिकांगपिओ (ब्यूराे): जिला किन्नौर में नशे के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर शोंगठोंग पुल के पास नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से चरस तथा अफीम की खेप बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस थाना रिकांगपिओ की पुलिस टीम जब राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर शोंगठोंग पुल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी तो इसी दौरान पोवारी की तरफ  से एक व्यक्ति आया, जिसके हाथ में सफेद रंग का एक कैरी बैग था। वह पुलिस को देखते ही वापस मुड़कर जाने लगा तथा उसने अपने हाथ में पकड़ा हुआ कैरी बैग पत्थरों के बीच फैंक दिया, जिस कारण पुुुलिस को उस पर शक हुआ।

पुलिस ने जब उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहर सिंह निवासी गांव रतनपुर, (रामपुर) बताया। जब उक्त व्यक्ति द्वारा फैंके गए कैरी बैग को चैक किया गया तो उसमें से 2 पोलीथिन के लिफाफों में रखी 315 ग्राम चरस व 20 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिफ्तार करके रिकांगपिओ थाना में धारा 18 एवं 20 मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News