एसआईयू टीम ने 2.518 किलोग्राम चरस के साथ दबोचा तस्कर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 07:57 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): जिला सिरमौर में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस एक के बाद एक इस गोरखधंधे में लगी बड़ी मछलियों को दबोच रही है। इसी कड़ी में नाहन की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति को अढ़ाई किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि आरोपी इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आ रहा था। एसपी सिरमौर डाॅ. केसी शर्मा ने बताया कि पुलिस की एसआईयू टीम नाहन ने हरिपुरधार की ओर थैला लेकर पैदल जा रहे व्यक्ति को जांच के लिए रोका तो वह पुलिस को देखकर घबरा गया, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और उसके थैले की जांच की।

जांच के दौरान थैले से 2.518 किलोग्राम चरस बरामद हुई। एसपी ने बताया कि पूछे जाने पर आरोपी ने अपना नाम केदार सिंह निवासी जरवा बताया। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि आखिर नशे की यह सप्लाई कहां से की जा रही थी और किसे की जा रही थी। उन्होंने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News