पुलिस को नाकाबंदी पर मिली बड़ी सफलता, 1.152 KG चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 10:50 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): पधर पुलिस ने नाके के दौरान चरस की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पधर पुलिस थाना के एसएचओ की अगुवाई में पुलिस टीम ने झटींगरी से पीछे लगभग 2 किलोमीटर कदार नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था। दोपहर सवा 2 बजे के करीब जब पुलिस टीम घटासनी से झटींगरी की तरफ जा रही एक कार को जांच के लिए रोककर पूछताछ कर रही थी तो इतने में एक व्यक्ति झटींगरी से घटासनी की तरफ पैदल जा रहा था। उसने अपने दाहिने हाथ में एक कैरी बैग पकड़ा हुआ था। पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए रोका तो वह घबरा गया। इस पर पुलिस को उक्त व्यक्ति पर शक हुआ। पुलिस ने जब उसकी तलाशी तो उसके द्वारा पकड़े कैरी बैग से एक लिफाफा मिला, जिसमें चरस बरामद हुई। तोलने पर चरस का वजन 1 किलो 152 ग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान विधि सिंह निवासी गांव मुलथान जिला कांगड़ा के रूप में की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here