Solan: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुनिहार में नशे की खेप सप्लाई करने से पहले दबोचा तस्कर
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 02:30 PM (IST)

कुनिहार (नेगी): सोलन जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना कुनिहार की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ चूरा-पोस्त के साथ धर दबोचा है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार टीम जब इलाके में गश्त कर रही थी तो सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है और अवैध रूप से चूरा-पोस्त लेकर घूम रहा है। इस पर पुलिस थाना कुनिहार की एक टीम ने रणनीति बनाकर कार्रवाई की और सलीम (45) निवासी गांव एवं डाकघर मंज्याट, तहसील अर्की व जिला सोलन को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 884 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया।
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी इस नशीले पदार्थ की सप्लाई करने की फिराक में था और इसे आसपास के क्षेत्रों में बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह नशे के इस नैटवर्क से कब से जुड़ा हुआ था और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हो सकता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह से जुड़ा हो सकता है। इसलिए पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि आरोपी को यह चूरा-पोस्त कहां से मिला और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे नैटवर्क का खुलासा हो सके।
इस मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि सोलन पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और किसी भी हाल में नशे के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी नशे के कारोबार की सूचना मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here