पुलिस ने हैरोइन के साथ दबोचा तस्कर, सप्लायर भी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 12:01 AM (IST)

भुंतर (सोनू): भुंतर थाना पुलिस ने शुक्रवार को 36 ग्राम हैरोइन की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकरण में दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार भुंतर में शमशी आईटीआई के पास एक तस्कर से पूछताछ की गई। यह तस्कर हाल ही में दिल्ली से आया है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 36 ग्राम हैरोइन मिली।
आरोपी की पहचान विवेक बोध पुत्र लाल सिंह निवासी गदौरी कुल्लू के रूप में हुई है। इस मामले में आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इसने यह खेप भोलादत्त निवासी शमशी से लाई है। पुलिस ने भोलादत्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।