Himachal: 50 ग्राम चिट्टे व 95 हजार कैश के साथ जालंधर का सप्लायर और बिलासपुर का खरीददार गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 04:13 PM (IST)
सुंदरनगर (सोढी): मंडी जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े गए अपने अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। सुंदरनगर थाना पुलिस की टीम ने डैहर के अलसू क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवार 2 युवकों को 50 ग्राम चिट्टा और 95,500 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना की पुलिस टीम ने बुधवार शाम को डैहर के अलसू में नाका लगा रखा था। इसी दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक स्कूटी को जांच के लिए रोका। जब स्कूटी सवार 2 युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से नशीला पदार्थ और नकदी बरामद हुई।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में नशे के अंतर्राज्यीय नैटवर्क का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान सलीम पुत्र परमजीत सिंह निवासी जालंधर (पंजाब) और दूसरे की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र दौलत राम निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि पंजाब का सलीम चिट्टा बेचने आया था, जबकि बिलासपुर का प्रवीण उसे खरीदने के लिए पहुंचा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक,इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा और कैश मिलने के बाद अब पुलिस इस नैटवर्क के मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग करेगी, ताकि नशे की इस चेन को पूरी तरह तोड़ा जा सके।
मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति अपना रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

