सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिया ये आश्वासन, एसएमसी शिक्षकों ने वापस ली हड़ताल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 09:52 PM (IST)

कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में निकाला जाएगा समाधान
शिमला (प्रीति): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एसएमसी शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि मामले में गठित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में इसका समाधान निकाला जाएगा। बुधवार सायं मुख्यमंत्री एसएमसी शिक्षकों से मिले। उन्होंने कहा कि पंजाबी, उर्दू, पैट व पैरा शिक्षकों की तरह उक्त शिक्षकों को कैसे राहत दी जा सकती है, इसे लेकर सब कमेटी की बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होंने मामले पर जल्द कैबिनेट की बैठक करवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को वीरवार को शिक्षा मंत्री से मिलने को भी कहा। इस कमेटी के अध्यक्ष शिक्षा मंत्री हैं। मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद शिक्षकों ने हड़ताल वापस ले ली है। इससे पूर्व एसएमसी शिक्षक सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे रहे। बीते मंगलवार से वे सचिवालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान शिक्षकों ने रात भी सड़क पर गुजारी। रात 11 बजे तक शिक्षक सचिवालय के समीप नारेबाजी करते रहे। शिक्षक सरकार से उनके लिए स्थायी नीति बनाने की मांग कर रहे हैं।
नरेश चौहान ने पूर्व सरकार को लिया आड़े हाथ
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व सरकार के 5 साल के कार्यकाल के दौरान इन शिक्षकों का केवल 500 वेतन बढ़ाया गया, जबकि सुक्खू सरकार को आए अभी 9 महीने हुए हैं और इतने समय में भी इन शिक्षकों के एक साथ 2000 रुपए बढ़ाए गए। इस दौरान नरेश चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बताएं कि वे अपनी सरकार के 5 साल के कार्यकाल के दौरान इन शिक्षकों के लिए कोई नीति क्यों नहीं बना पाए।
शिक्षकों से मिले रघुवीर सिंह बाली
दिन के समय हिमाचल पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली भी शिक्षकों से मिले। उन्होंने शिक्षकों को विश्वास दिलाया कि सरकार जल्द उनकी मांगों को सुलझा लेगी। बाली ने कहा कि कल मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक न होने के कारण वह उनसे नहीं मिल पाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here