सुक्खू के खिलाफ नारेबाज़ी करना पड़ा महंगा, युकां महासचिव Suspend

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 06:15 PM (IST)

शिमला: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ पीटरहॉफ में नारे लगाना युवा कांग्रेस के पदाधिकारी को महंगा पड़ा है। नारेबाजी करने पर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव विनोद जिंटा को सस्पैंड कर दिया है और 15 दिन में जवाब मांगा है। यही नहीं, पार्टी वीडियो को खंगाल रही है और उसमें जो नारेबाजी करते हुए दिखेगा, उसे भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा, जिसके बाद उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कांग्रेस ने नारेबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपना कर कार्यवाही का मन बना लिया है।

PunjabKesari

नारेबाजी से राजनीति प्रभावित नहीं होती : सुक्खू
शिमला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारणी की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक युवा कांग्रेस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है और बाकी लोगों की जांच के लिए वीडियो फुटेज देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि नारेबाजी से राजनीति प्रभावित नहीं होती। पार्टी का एकमात्र लक्ष्य जीत है। उनका कहना है कि नारों से विचारों का टकराव हो जाता है और उससे भावनाएं भड़क जाती हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को हुई नारेबाजी को लेकर उनका कहना था कि विचारों का टकराव और भावनाएं पीछे रखकर आगे बढऩा है और जो बीत गया उसे भुलाकर आगे बढऩा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News