स्कूल व काॅलेजों के विद्यार्थियों के लिए जनवरी में शुरू होंगे स्कीइंग कोर्स, छात्रवृति का भी होगा प्रावधान
punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 07:08 PM (IST)

शिमला (प्रीति): राज्य के स्कूल व काॅलेजों के विद्यार्थियों के लिए अगले साल जनवरी माह में स्कीइंग कोर्स करवाए जा रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीच्यूट ऑफ माऊंटेनियरिंग कोर्स एंड अलाइड स्पोर्ट्स यह कोर्स करवा रहा है। इसके लिए विद्यार्थी 28 दिसम्बर तक उक्त संस्थान को आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों और काॅलेजों को इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने को कहा है। इसदौरान बेहतर अभ्यर्थियों को स्कीइंग कोर्स के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। यह छात्रवृति उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी, जो स्कीइंग में गहरी रुचि रखते हैं, लेकिन खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं। इस दौरान बेसिक स्कीइंग कोर्स में पांच छात्रवृत्तियां होंगी, 3 छात्रवृत्ति इंटरमीडिएट स्कीइंग कोर्स, 3 तीन छात्रवृत्तियां एडवांस स्कीइंग कोर्स में दी जाएगी। इसी कड़ी में विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर ऐसे उम्मीदवारों की सूची विभाग को भेजने को कहा है, जो गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और इस कोर्स को करने के इच्छुक हैं।
ये रहेगा कोर्स का शैड्यूल
बेसिक स्कीइंग कोर्स मनाली और नारकंडा में 11 से 24 जनवरी, 27 जनवरी से 9 फरवरी 2023, 11 फरवरी से 24 फरवरी, 27 फरवरी से 12 मार्च, 14 मार्च से 27 मार्च तक करवाए जाएंगे। इसके साथ ही इंटरमीडिएट स्कीइंग कोर्स 11 से 24 फरवरी, 1 मार्च से 14 मार्च तक मनाली और नारकंडा में करवाए जाएंगे। इस दौरान एडवांस कोर्स 11 से 24 जनवरी, 27 फरवरी से 12 मार्च तक मनाली ही में करवाए जाएंगे।
छात्रवृति के लिए ये अधिकारी रैकेमैंड कर सकते हैं विद्यार्थियों के नाम
आदेशों के मुताबिक इस स्कॉलरशिप के लिए स्कूल-काॅलेजों के मुखिया के अलावा संबंधित ब्लॉक समिति के अध्यक्ष, पंचायत के प्रधान, ब्लॉक अधिकारी विद्यार्थियों का नाम रैकेमैंड कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार को तहसीलदार या एसडीएम से आय का प्रमाण पत्र लाना होगा, जिसमें यह स्पष्ट किया हो कि उम्मीदवार या इसका परिवार इस कोर्स की फीस देने में असमर्थ है। इस दौरान उम्मीदवार को दो कोर्स का चयन करना होगा। कोर्स की सीट संस्थान द्वारा फाइनल की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित प्रमाण पत्र भी देने होंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here