क्षेत्रीय अस्पताल का हाल, जमीन पर बैठने को मजबूर हो रहीं गर्भवती महिलाएं

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 11:05 PM (IST)

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में प्रतिदिन अव्यवस्था पूरी तरह से हावी हो रही है। गर्भवती महिलाओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के दावे हवाई प्रतीत हो रहे हैं। अस्पताल में ओ.पी.डी. के बाहर गर्भवती महिलाओं के बैठने के लिए उचित व्यवस्था न होने से उन्हें मजबूरी में नीचे ही बैठना पड़ रहा है जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उनके बैठने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। हालांकि ओ.पी.डी. के बाहर कुछ बैंच लगे हुए हैं लेकिन महिलाओं की संख्या ज्यादा होने के कारण ये बैंच कम पड़ जाते हैं जिसके चलते गर्भवती महिलाओं को मजबूरी में जमीन पर ही बैठना पड़ रहा है।


बैंचों से बाहर निकली कीलें कर सकती हैं घायल
वहीं इनमें से कुछ बैंचों की हालत भी दयनीय बनी हुई है क्योंकि उनमें लगी कीलें बाहर निकली हुई हैं जो किसी भी महिला को घायल कर सकती हैं। उधर, इस बारे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश आहलूवालिया का कहना है कि ओ.पी.डी. के बाहर बैंच लगाए गए हैं। यदि गर्भवती महिलाओं के बैठने के लिए बैंच की कमी है तो इसे दूर किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News