बजौरा में नाकाबंदी पर 2.14 किलोग्राम चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 07:20 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप/संजीव जैन) : जिला कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने बजौरा में एक नेपाली को 2.14 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने बजौरा में वीरवार सुबह मंडी से कुल्लू आ रही एक निजी बस को चैकिंग के लिए रोका। चैकिंग के दौरान बस में एक नेपाली व्यक्ति के बैग से उक्त चरस की खेप बरामद हुई, जिस पर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजेश हमाल बाजे (40) पुत्र नंद लाल निवासी बड़ीगाड़ पालिका नेपाल के रूप में की गई। मामला आगामी अन्वेषण के लिये मामला भूंतर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि उसने चरस की यह खेप नेपाल से लाई थी। वह इस खेप को कुल्लू में मलाणा क्रीम के नाम पर बेचकर अच्छी कीमत वसूल करना चाहता था।  यह नेपाली 5-7 वर्ष कुल्लू जिले के विभिन्न इलाकों में मजदूरी कर चुका है। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने कुल्लू में चरस की यह खेप किसको बेचनी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News