Sirmour: नाहन में सरकार के खिलाफ फूटा ABVP का गुस्सा, रैली निकालकर फूंका पुतला

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 05:45 PM (IST)

नाहन, (हितेश): ए.बी.वी.पी. ने शनिवार को गैस्ट टीचर्स नीति और मैडीकल कॉलेज को कांशीवाला शिफ्ट करने के फैसले के खिलाफ नाहन में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महिमा लाइब्रेरी के समीप सरकार का पुतला भी फूंका। प्रदर्शन का नेतृत्व ए.बी.वी.पी. के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा और विभाग सह संयोजक अभी ठाकुर ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय कला मंच की प्रदेश संयोजिका शीतल सूर्यवंशी भी मौजूद रहीं।

मनीष बिरसांटा ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में प्रति घंटा आधार पर गैस्ट टीचर्स की नियुक्ति करना हजारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। सरकार का ये फैसला न केवल शिक्षा विरोधी है, बल्कि रोजगार विरोधी भी है। साथ ही वर्षों की मेहनत के बाद नेट, सैट जैसी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को स्थाई रोजगार न देना उनके साथ धोखा है।

इस दौरान मैडीकल कॉलेज नाहन को कांशीवाला में शिफ्ट करने का भी विरोध किया गया। ए.बी.वी.पी. ने मांग उठाई कि छात्र और युवा विरोधी निर्णय लेने से पहले प्रदेश सरकार युवाओं के स्थाई रोजगार और शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में गंभीरता से विचार करे। यदि सरकार जल्द इस विषय के संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं करती तो ए.बी.वी.पी. आंदोलन और तेज करेगी।

इस दौरान छात्रों ने डी.सी. सिरमौर कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। इसके बाद ए.डी.एम. सिरमौर के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया। इस दौरान अंकित ठाकुर, कमल, निखिल, वीनू, जतिन, वंश भंडारी और हर्ष समेत कई छात्र मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News