Sirmour: दुकान में घुसकर 3 युवकों ने की मारपीट, एक PGI रेफर
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 02:52 PM (IST)
राजगढ़, (गोपाल) : नया बस स्टैंड राजगढ़ के पास नाई की एक दुकान में घुस कर 3 नेपाली युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। सुधवीर पुत्र सतीश कुमार राजगढ़ ने राजगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह रात करीब 8.15 बजे अपनी दुकान में एक ग्राहक की कटिंग कर रहा था। उसी समय एक नेपाली मूल का युवक दुकान में आया तथा उसने कटिंग करवाने को बोला। थोड़ी देर बाद 2 अन्य नेपाली युवक दुकान पर आए तथा आते ही उसके साथ मारपीट कर दी।
झगड़े की आवाजें सुनकर उसका भाई व लोग दुकान में आ गए। लोगों को आता देखकर वे तीनों लड़के दुकान से भाग गए और कटिंग करवा रहे ग्राहक के सिर पर डंडों से प्रहार कर गए, जिस कारण वह बेहोश हो गया। जब वह उस ग्राहक को इलाज के लिए राजगढ़ अस्पताल ले जा रहे थे तो इन तीनों नेपाली युवकों ने इनका रास्ता रोककर दोबारा मारपीट की, जिससे उसके भाई आसवीर को चोटें आईं तथा चाचा के बेटे कर्णबीर को सिर पर चोट आई है।
ग्राहक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सोलन और वहां से पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर किया है। डी.एस.पी. वी.सी. नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन आंरभ कर दी है।