Sirmour: पुलिस की 19 सदस्यीय टीम तमिलनाडु रवाना, 22 मार्च तक होगी राष्ट्र स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 04:28 PM (IST)

नाहन, (आशु): राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हिमाचल पुलिस की 19 सदस्यीय टीम तमिलनाडु रवाना हो गई है। यह प्रतियोगिता तमिलनाडु पुलिस के कमांडो ट्रेनिंग सैंटर में 17 से 22 मार्च तक आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में टीम मैनेजर निरीक्षक परमजीत सैनी और ए.एस.आई. अमित कुमार टीम के कप्तान होंगे।
टीम के 10 प्रतिभागी राइफल, 3 प्रतिभागी पिस्टल और 2 प्रतिभागी काबाईन इवैंट में भाग लेंगे। बता दें कि इस प्रतियोगिता के लिए छठी आई.आर.बी. बटालियन धौलाकुआं में 24 फरवरी से 13 मार्च तक प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया था। बटालियन में तैनात कोच निरीक्षक सुरेश चौहान ने प्रतिभागियों को शूटिंग का प्रशिक्षण दिया। बटालियन के उच्चाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।