सिरमौर प्रशासन नए साल पर देगा पौधरोपण का संदेश, पर्यावरण को बचाना मुख्य मकसद : डीसी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 04:22 PM (IST)

नाहन (सतीश) :  नए साल में सिरमौर जिला प्रशासन लोगों को पौधारोपण का संदेश देगा। जिला में प्रशासन द्वारा इस बार करीब  6 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने नववर्ष के शुभारंभ पर आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में अंजीर का पौधा रोप कर अभियान की शुरुआत की। मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सिरमौर जिला में इस बार विभिन्न प्रकार के करीब 6 लाख पौधे रोपे जाएंगे। 

उन्होंने यह भी कहा कि सिरमौर जिला को नींबू जिला के तौर पर विकसित करने का लक्ष्य प्रशासन द्वारा रखा गया है उन्होंने कहा कि नींबू के इस बार करीबन 1 लाख पौधे इस बार जिला भर में रोपित किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य मकसद लोगों को स्वच्छ व सुंदर वातावरण देना है। जिस बारे में कई तरह के कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News