साहब : गैर-इरादतन हत्या का है मामला

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 03:43 PM (IST)

पांवटा साहिब : शुक्रवार को उपमंडल के टोका नगला में खेत में करंट लगने से हुई 17 वर्षीय लड़के की मौत के मामले में परिजनों व ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पांवटा साहिब के डी.एस.पी. से मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने गलत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। डी.एस.पी. को सौंपी गई शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज न कर महज लापरवाही का मामला दर्ज किया है। देवरथ व गौरव निवासी टोका नगला ने बताया कि गांव में कुछ लोग जंगली जानवरों को मारने के लिए खेतों में बिजली की तार लगाते हैं।

इसकी चपेट में आने से कई बार जंगली जानवरों की मौत भी हो चुकी है। कुछ दिन पहले 17 वर्षीय लड़का हितेश भी अपने खेतों से होते हुए पड़ोसियों के खेतों से गुजर रहा था। इसी दौरान वह खेतों में लगाई गई बिजली की तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मात्र लापरवाही की धारा लगाई है जबकि वहां पर चोरी-छिपे बिजली की लाइन से तारें जोड़ी गई थीं। इसलिए मामला गैर-इरादतन हत्या का बनता है। डी.एस.पी. प्रमोद चौहान ने बताया कि मामले की अभी जांच चल रही है। इसमें अभी और धाराएं भी लगाई जा सकती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News