हिमाचल: 1937 करोड़ के प्रस्तावित निवेश की 27 परियोजनाओं प्रस्तावों को मंजूरी, 2715 को मिलेगा रोजगार

Saturday, Jan 27, 2024 - 05:01 PM (IST)

सीएम सुक्खू ने की एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 28वीं बैठक की अध्यक्षता
शिमला (संतोष):
एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण ने निवेश एवं विस्तार के लिए 1937 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। यह मंजूरी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 28वीं बैठक में प्रदान की गई। इसके तहत 1937 करोड़ के प्रस्तावित निवेश की 27 परियोजनाओं प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। सरकार के इस प्रयास से राज्य को निवेश अनुकूल गंतव्य के रूप में करीब 2715 लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाएंगे। बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

नए प्रस्तावों में इन्हें प्रदान की स्वीकृति
नए प्रस्तावों में प्राधिकरण द्वारा टैबलेट, कैप्सूल आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज जिनोन प्राइवेट लिमिटेड आईए प्लासड़ा, मास्टर मैसर्ज फार्मूलेशन सीईओ आईए प्लासड़ा को टैबलेट, कैप्सूल, ओइनटमैंट, मैसर्ज गौतमी एक्वाकेम प्राइवेट लिमिटेड मोहल जतपुर ऊना को सोडियम क्लोराइड एनएसीआईओ, मैसर्ज जे. एप्पल सीए स्टोर चिड़गांव शिमला को कोल्ड स्टोर, मैसर्ज धीर रोसिन एंड टरपेंटाइन फैक्टरी आईए टाहलीवाल को रोसिन और तारपीन तेल, मैसर्ज हिम दीप एलक्लीज कैमिकल विलेज व पीओ धमांदरी ऊना को कास्टिक सोडा लिक्विड, हाइड्रोजन व क्लोरीन बनाने, मैसर्ज एग्रोफार्म वैंचर्स प्राइवेट लिमिटेड गांव नरचैत शिमला को कोल्ड स्टोर निर्मित करने, मैसर्ज स्कॉटिल हैल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड विलेज खैरी सिरमौर को ड्राई इंजैक्श व आई ड्रॉप्स तैयार करने, मैसर्ज महालक्ष्मी स्पीनटैक्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट 4 ग्रांव मानपुरा सोलन को पॉलिस्टर स्टेपल फाइबर और पॉलिस्टर चिप के निर्माण, और मैसर्ज भविष्य इनोवेशन, आईए मंझौली सोलन को कोरूगेटिड बॉक्स और मोनो कार्टन इत्यादि के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।

विस्तार प्रस्तावों में इन्हें मिली मंजूरी
प्राधिकरण द्वारा विस्तार प्रस्तावों में मैसर्ज प्रॉक्टर एंड गैम्बल होम प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड आईए काठा सोलन को शैम्पू, डिटर्जेंट पाऊडर, मैसर्ज लॉरियल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड झाड़माजरी सोलन को हेयर कलर, मेडिकेटिड टॉयलेट सोप, मैसर्ज केग इंडस्ट्रीज गांव मोगीनंद सिरमौर को मॉल्टिड मिल्क फूड, आयुर्वैदिक हैल्थ स्पलीमैंट इत्यादि, मैसर्ज फरमेंटा बायोटैक लिमिटेड, गांव टकोली मंडी को पेनिसिलिन जी एमीडेज बायोकैटलिस्ट, डीएचसी, विटामिन डी-3, मैसर्ज मेराकी एंटरप्राइजिज, गांव निहला खेड़ा सोलन को एल्यूमीनियम के रोलिंग कोटिंग लैमिनेशन, मैसर्ज पार्कसन्स पैकेजिंग लिमिटेड एचपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र तहसील बद्दी सोलन को कोरूगेटिड बॉक्सीज, मोनोकार्टन, मैसर्ज डॉक्टर रेडीज लैबोरेट्रीस लिमिटेड एफटीओ-12 गांव कुंजाहल सोलन को टैबलेटस, कैप्सूल, क्रीम, जैल व कॉस्मेस्टूकल आदि, मैसर्ज प्राइम स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड गांव बटेड़ सोलन को एमएस बिलेट, टीएमटी बार राऊंड एंगल चैनल एमएस फ्लैट अदर आयरन प्रोडक्टस, एमएस पाइप, मैसर्ज मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड संडोली सोलन को फाइफ स्टार, मोलडिड चॉकलेट, क्रमब, जैम्स, मैसर्ज फ्रैंड्स अलॉयज गांव बटेड़ सोलन को एमएस एंगल और बिलेटस, मैसर्ज एमटी ऑटोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड गांव बरोटीवाला सोलन को ऑटो कम्पोनैंटस, मैसर्ज थ्री जनरेशन्स, विलेज थाना सोलन को प्लास्टिक ऑटो अक्सेसरीज, मैसर्ज एनपीपी प्रिटिंग एंड पैकेजिंग गांव मलपुर सोलन को मोनोकार्टन, इंसर्ट निर्माण, मैसर्ज हिंदुस्तान पॉलीफेब, औद्योगिक क्षेत्र दवणी सोलन को इंजैक्शन, इन्फ्यूजन-सेट फ्लूइड्स आदि, मैसर्ज ल्यूमिनस पॉवर टैक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड गांव मलपुर सोलन को इंवर्टस यूपीएस, ट्रांसफोर्मर्स, पीसीबीए, सोलर प्रोडक्टस, बैटरी असेम्बली निर्माण, मैसर्ज ग्राइंडवैल नॉटर्न लिमिटेड, गांव बटेड़ सोलन को बांडेड एब्रेसिव्स, कोडेड एब्रेसिव्स आदि के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay