सिख लाईट फौजी टुकड़ी ने बैरागढ स्कूल में बांटी वालीबॉड व मैडीकल किटें

punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 05:02 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले के चुराह क्षेत्र के बैरागढ़ स्कूल में राइजिंग स्टार ब्रिगेड के तत्वाधान मे सिख लाईट फौजी टुकड़ी ने वालीबॉल व मैडीकल किटें वितरित की। सुदूर इलाके में आवाम का दिल और दिमाग जीतने के लिए भारतीय सेना की नई पहल के तहत यह वितरण किया गया। इस परियोजना का उद्देश्य दूरदराज के इलाकों के बच्चों की आकस्मिक जरूरतों को पूरा करना है। यह बदले में बच्चों में खेल भावना को फिर से जगाएगा और जिले में शिक्षा नामांकन अनुपात में भी वृद्धि करेगा।

पंचायत प्रधानों, बुजुर्गों, शिक्षा प्रतिनिधि, स्कूलों के शिक्षकों और आम जनता सहित स्थानीय लोगों ने सुविचारित पहल के लिए भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया। पहल कोविड-19 मानदंडों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई थी। इस मौके पर छात्रों को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए प्रवेश प्रणाली की जानकारी दी। साथ ही छात्राओं के लिए विशेष रूप से शुरू की गई भर्ती जैसे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और सेना सेवा के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुषमा भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News