Chamba: निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम की शटरिंग गिरने से मजदूर की मौत, 3 घायल; ठेकेदार पर केस दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 07:55 PM (IST)
चम्बा (काकू): हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में पुलिस मैदान बारगाह में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम में वीरवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां निर्माण कार्य के दौरान लैंटर की शटरिंग अचानक टूट कर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
करोड़ों की लागत से बन रहा है स्टेडियम
जानकारी के अनुसार बारगाह में करोड़ों रुपए की लागत से आधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है। वीरवार को स्टेडियम के एक हिस्से पर लैंटर डालने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान शटरिंग भार नहीं सह सकी और गिर गई। वहां काम कर रहे मजदूर मलबे के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया।
बिहार का रहने वाला था मृतक
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान तारकेश्वर कुमार (34) पुत्र लाल चंद निवासी गांव रहसून व जिला किशनगंज (बिहार) के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में घायल हुए तीन अन्य मजदूरों का उपचार चल रहा है, जिनकी पहचान लालू कुमार (24) पुत्र लाल सिंह, निवासी जिला किशनगंज (बिहार), बालकेश्वर (35) पुत्र छोटू माहतो निवासी गांव धुमली (बिहार) और दीन बंधू (35) पुत्र भागड़ राम (बिहार) के रूप में हुई है। ये सभी मजदूर रोजी-रोटी कमाने के लिए बिहार से चम्बा आए थे।
ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
हादसे की सूचना मिलते ही शहरी चौकी की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। एएसपी हितेश लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुरक्षा मानकों में अनदेखी का लग रहा है। पुलिस ने शटरिंग ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

