हमीरपुर का शुभम बना सेना में लैफ्टिनैंट

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2016 - 01:30 AM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर जिला के गौड़ा मंझला निवासी शुभम गौतम को भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट के पद पर नियुक्ति मिली है। शुभम को संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली के माध्यम से नियुक्ति प्रदान की गई है। शुभम गौतम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हमीरपुर तथा छठी से जमा दो कक्षा की शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर से की तथा उसके तत्काल बाद एन.डी.ए. की परीक्षा पास कर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडग़वासला में प्रवेश प्राप्त किया। 2015 में शुभम ने भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में प्रवेश प्राप्त किया तथा 10 दिसम्बर को परीक्षा पास की। 

भारत के सर्वाधिक ऊंचे क्षेत्र में देगा सेवाएं
शुभम गौतम इसी माह गोरखा राइफल के अधिकारी के नाते भारत के सर्वाधिक ऊंचे व दुर्गम क्षेत्र सियाचिन (जम्मू) में अपनी सेवाएं देने जाएगा। शुभम गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्राथमिक व सैनिक स्कूल के शिक्षकों को दिया है। उनके पिता विजय गौतम राजकीय उच्च स्कूल बाड़ी-फरनोल (हमीरपुर) में मुख्याध्यापक तथा उनकी माता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अमरोह (हमीरपुर) में अर्थशास्त्र की प्रवक्ता हैं। 

छोटा भाई भी नक्शे कदम पर 
शुभम गौतम का छोटे भाई शिवम गौतम भी उसका अनुसरण करते हुए भारतीय रक्षा अकादमी खडग़वासला में चतुर्थ सैमेस्टर में अध्ययनरत हैं। शुभम गौतम के दादा कांगड़ा राम गौतम (सेवा. अध्यापक), दादी बृजेश्वरी देवी, नाना मदन लाल व नानी सरला शर्मा इस उपलब्धि को देख अत्यंत प्रसन्न हैं तथा उन्होंने राष्ट्र सेवा में प्रवेश को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News