श्रावण अष्टमी मेले का हुआ समापन, जानिए मां ज्वाला के दर पर कितना चढ़ा चढ़ावा

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 05:17 PM (IST)

जवालामुखी(पंकज शर्मा): विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्लावामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों में लाखों श्रद्धालुओं ने ज्वाला मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए और खूब जयकारे भी लगाए। वहीं मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा ने बताया कि इस साल ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं ने चढ़ावे के रूप में कुल नकद राशि 37 लाख 83 हजार 91 रुपए, सोना 4 ग्राम 200 मिलीग्राम और चांदी 1 किलो 533 ग्राम प्राप्त हुई। जबकि विदेशी करंसी के रूप में इंग्लैंड के 300 पौंड, सिंगापुर के 2 डॉलर और कुवैत के दीनार भी ज्वाला मां को श्रद्धा के रूप में अर्पित किए गए।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि पिछले श्रावण अष्टमी नवरात्रों की तुलना में इस बार 30 हजार 847 रुपए की बढ़ौतरी हुई है। इन नवरात्रों में मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए हुए थे जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई भी परेशानी नहीं हुई।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News