Shimla: पूर्व सांसद राजन सुशांत व उनके बेटे को कारण बताओ नोटिस

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 09:55 PM (IST)

शिमला (मनोहर) : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पूर्व लोकसभा सांसद राजन सुशांत और उनके बेटे धैर्य सुशांत को अदालत की आपराधिक अवमानना करने से जुड़े मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने कोर्ट द्वारा स्वतः लिए संज्ञान में दोनों प्रतिवादियों पर लगाए गए अवमानना के आरोपों को प्रथम दृष्टया संज्ञान योग्य पाते हुए ये नोटिस जारी किए। प्रतिवादियों पर हाईकोर्ट परिसर से 11 फरवरी को फेसबुक पेज पर लाइव आकर न्यायपालिका की छवि को धूमिल करने का आरोप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News